Palakkad (Kerala) में एक Girls Hostel में 4 आदिवासी छात्राओं के साथियों के सामने कपड़े उतरवाने के आरोप में 4-लोगों पर Case दर्ज हुआ है। लड़कियों को कपड़ों की अदला-बदली न करने को कहा गया था क्योंकि कुछ छात्राएं त्वचा रोग से पीड़ित थीं और निर्देशों का उल्लंघन करने वाली लड़कियों को साथियों के सामने कपड़े उतारने को कहा गया।