बीक्यू प्राइम के अनुमान के मुताबिक, Bharat में आयोजित होने वाले वनडे World Cup 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था में $1.64 बिलियन (₹13,500 करोड़) आ सकते हैं। यह 2015 विश्व कप से Australia-New Zealand को हुई $347.2 मिलियन (₹2,891 करोड़) की कमाई और 2019 विश्व कप से UK को हुई $447.8 Million (₹3,724 करोड़) की कमाई से अधिक है।