Alwar (Rajasthan) में Tiles से भरे Tempo ने एक Bike को पीछे से टक्कर मार दी जिससे Bike सवार दंपती और उनकी 4 महीने से गर्भवती बेटी की मौत हो गई है। बकौल Reports, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि Bike से तीनों उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना के बाद Tempo Driver वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।