Intellectual property के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी WIPO द्वारा जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में Switzerland पहले स्थान पर है। इसके बाद स्वीडन, अमेरिका, यूके, Singapore, फिनलैंड, नीदरलैंड्स, germany, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया का स्थान है। 80 इंडिकेटर्स के आधार पर 130 से अधिक अर्थव्यवस्थाओं में ग्लोबल Innovation ट्रेंड को ट्रैक कर यह सूची तैयार की गई है।