उन्राव (Uttar Pradesh) में दूसरे समुदाय के एक युवक ने मंदिर में घुसकर कुछ श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा जिसका Video सामने आया है। मंदिर में तैनात PAC जवानों ने आरोपी को पकड़कर Police को सौंप दिया है। Reports, शुक्रवार को हुई इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक (बुज़ुर्ग) की हालत गंभीर है।