FSSAI ने Food vendors से खाद्य पदार्थों की पैकिंग और परोसने के लिए अखबार का इस्तेमाल बंद करने का आग्रह करते हुए कहा है कि अखबार में इस्तेमाल होने वाली इंक में लेड और केमिकल हो सकते हैं। FSSAI के मुताबिक, Distribution के दौरान अखबार बैक्टीरिया और Virus के संपर्क में आते हैं जो खाने में ट्रांसफर हो सकते हैं।