Ayodhya (Uttar Pradesh) पहुंचे अभिनेता Anupam Kher ने शनिवार को Kanak Bhavan Mandir में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं। उन्होंने मुझे सब कुछ दिया है, आज मैं यहां कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं।” बकौल Anupam, उन्हें Ayodhya आकर बहुत अच्छा लगा और वहां के हर पत्थर में तीर्थ है।