NIA ने हिंसा प्रभावित राज्य में अशांति का फायदा उठाकर bangladesh और म्यांमार स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत सरकार के खिलाफ ‘युद्ध छेड़ने’ के कथित अंतर्राष्ट्रीय साज़िश से संबंधित मामले में मणिपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेमिनलुन गांगटे के रूप में हुई है जिसे Manipur में पकड़ा गया और उसे Delhi लाया गया है।