PM Narendra Modi के साथ महात्मा गांधी जयंती से पहले रविवार को देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाने वाले फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयांपुरिया ने कहा, “PM Modi से मिलकर बहुत अच्छा लगा।” उन्होंने कहा, “मैंने कुछ दिन पहले PMO में Message किया था कि मैं PMसे मिलना चाहता हूं, मुझे फोन आया तो यकीन नहीं हुआ।”