NDTV की Report के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी का ‘वाघ नख’ नवंबर में लंदन के विक्टोरिया ऐंड अल्बर्ट म्यूज़ियम से महाराष्ट्र (Bharat) लाया जाएगा। 1659 में बीजापुर सल्तनत के जनरल अफज़ल खान को हराने में इस्तेमाल हुआ यह हथियार 3 सालों के लिए Mumbai में एक संग्रहालय में रखा जाएगा। इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ है।