बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने रिमिक्स सॉन्ग ‘ओ साजना’ को लेकर विवादों में फंसी हुई हैं। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके गाने को भद्दा बता रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस नेहा के समर्थन में भी है। इसी बीच, युजवेंद्र चहल की पत्नी और नेहा की को स्टार धनश्री वर्मा ने भी सिंगर को सपोर्ट किया।
धनश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये गाना हम सभी को बहुत पसंद है और हम उसे सुनकर बड़े हुए हैं। जब मुझे पता लगा कि इस गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है तो हम एक्साइटिड हो गए क्योंकि हमें पता था कि हर कोई इस गाने से प्यार करता है और लोग इसके रिमिक्स पर भी प्यार बरसाएंगे। हमारी टीम ने गाने को बेहतर बना दिया और गाने के साथ पूरा न्याय किया।”
बता दें कि फाल्गुनी पाठक को भी नेहा का ‘ओ साजना’ रिमिक्स कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने गाने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, “नेहा का रिमिक्स देखकर मुझे बस उल्टी आना बाकी था।”