हल्का विधायक कुलजीत सिंह ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर आज मुबारकपुर पीसीपीएल फैक्ट्री में छापेमारी की। हर जगह जाकर उन्होंने सैंपल इकट्ठे किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा है कि प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियो को जो भी रिपोर्ट आएगी, उस पर बनती करवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के पानी को प्रदूषित करने वाली कई फैक्ट्रियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई कर चुके हैं।