जालंधर में पी.पी.आर. मार्केट में जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों की ठगी करके ट्रैवल एजैंट फरार हो गया था जिसे लोगों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एजैंट बार्डर लाइन ओवरसीज के नाम से बिना लाइसेंस के ऑफिस चला रहा था जहां लोगों ने विदेश जाने के चाहत में ट्रैवल एजैंट को पैसे दे रखे थे लेकिन एजैंट करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया।
इस दौरान जब वह अपने दफ्तर से सामान उठाने आया तो जैसे ही वह फरार होने लगा तो लोगों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर पुलिस ने यह कह कर एजैंट को छोड़ दिया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। इस दौरान ठगी के शिकार हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया।