कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने फैंस के चेहरे पर हंसी लाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अपनी बातों से ही सभी को हंसा देते हैं. कपिल शर्मा को देखते ही उनके फैंस पहचान लेते हैं लेकिन इस बार पहली बार हुआ कि उनके फैंस उन्हें पहचान ही नहीं आए. कपिल अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का हाथ पकड़ा हुआ था. वहीं पर फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली. कपिल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कपिल शर्मा अपने शो की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस को शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है. शो में कपिल एक दम फिट नजर आते हैं लेकिन अब उनका वजन बढ़ गया है. जिसकी वजह से फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
कपिल शर्मा अभी किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आ रहे हैं तो लग रहा है वो अपनी फिटनेस पर काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया है. कपिल का ये वीडियो देखकर फैंस उन्हें देखकर चौंक रहे हैं. वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उनकी तबीयत ठीक है कि नहीं.
https://www.instagram.com/p/C3rdKQdvIy2/
फैंस हुए शॉक्ड
कपिल शर्मा के फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-कपिल तू मोटा कितना हो गया. वहीं दूसरे ने लिखा- फिर मोटा हो गया ये. एक ने लिखा- थोड़ा मोटा हो गया कपिल शर्मा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा आखिरी बार नंदिता दास की ज्विगाटो में नजर आऐ थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन क्रिटिक्स को कपिल ने अपनी एक्टिंग से इंप्रेस कर दिया था. अब कपिल अपने नए शो के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस बार कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. अभी तक शो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शो में कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो सुनील ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं.