फगवाडा़ सब डिवीज़न में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह की 6 विदेशी महिलाओं को काबू किया है। थाना सतनामपुरा के SHO गौरव धीर के अनुसार SSP वत्सला गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर पुलिस पार्टी ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डोगरा ढाबे के नजदीक नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान ट्रेप लगाकर लोगों से लूटपाट करने वाली 6 विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
SHO गौरव धीर ने बताया कि काबू की गई महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 506 व 341 के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार, दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी हनुमानगढ़ राजस्थान हाल वासी महेरु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात जब वह डोगरा ढाबा से खाना खाकर आ रहा था तो ढाबे से थोड़ा आगे जाकर एक विदेशी महिला उसे एक साइड में अंधेरे में ले गई। जहाँ पहले से ही अन्य 5 विदेशी महिलाएं उपस्थित थी। शिकायत करता दलजीत ने यह भी बताया कि उक्त महिलाओं ने हथियार दिखाकर उसको सारा सामान लुट लिया।
SHO के अनुसार: पुलिस जांच में जुटी है
उक्त महिलाएं छात्र है या फिर गलत कार्यों के लिए यहां रहती है उस संबंधी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी बात सामने आई उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। SHO गौरव धीर ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी SSP वत्सला गुप्ता की अगुवाई में फगवाडा़ पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले करीब 26 महिलाओं व व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त विदेशी महिलाएं लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगती थी व बाद में उन्हें धमकी देती थी कि अगर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो वह उन-पर झूठा मामला दर्ज करवा देंगी। गौरव धीर ने कहा उक्त महिलाओं के पासपोर्ट संबंधी जानकारी हासिल की जाएगी, कि उनके पास भारत में रहने संबंधी वीसा है या नहीं।