अजनाला के अंतर्गत आते गांव कंदोवाली में अपनी मां, भाभी और अढ़ाई साल के भतीजे की हत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसका पति किसी मानसिक तनाव में नहीं था बल्कि नशा करता था, जिसके चलते उसने उक्त बड़ी घटना को अंजाम दिया।
उसने खुद कई बार अपने पति को नशा करते हुए पकड़ा और इसी वजह से वह लंबे समय से अपनी 2 बेटियों के साथ घर पर ही रह रही हैं। पत्नी ने रोते हुए कहा कि वह खुद मर जाता लेकिन मासूम भतीजे को ना मारता क्योंकि वह मेरा बेटा था और मुझे मम्मा कहता था। उन्होंने कहा कि मेरी 2 बेटियां हैं और मुझे बेटे की आस थी। उसका पति अपने भाई से रंजिश रखता था कि उसके घर लड़का है और माता-पिता सारी संपत्ति उसके भाई को दे देंगे। इसी रंजिश के कारण आज उसने 3 सदस्यों का कत्ल कर दिया।