मोगा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत धर्मकोट पुलिस ने साढ़े 7 किलो पोस्त के पौधे बरामद किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप संह भट्टी ने बताया कि पुलिस चौकी कमालके को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी।
इस समय वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए टी-प्वाइंट जींदड़ा के नजदीक बाबा काला मैहर के पास मौजूद थे। सूचना देने वाले ने बताया कि जमींदार कुलवंत सिंह निवासी गांव जींदड़ा में अपने खेत गांव चक्क जींदड़ा में डोडे पोस्त के पौधे लगाए हुए हैं, जो करीब 4 फुट के हैं। यदि छापामारी की जाए, तो वह बरामद हो सकते हैं। पुलिस पार्टी ने मौके पर छापामारी करके साढ़े 7 किलो पोस्त के पौधे बरामद किए जोकि गेंहू व आलू की फसल में लगाए हुए थे। इस दौरान पुलिस 10 से ज्यादा पौधे बरामद किए हैं। इस संबंध में कथित आरोपी कुलवंत सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।