घर से कोचिंग लेने गई 16 वर्षीय लड़की को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार कर घायल कर दिया गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना साहनेवाल की चौकी कंगनवाल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में लड़की के पिता राधे श्याम बनरा पुत्र सिंह राय बनरा ने बताया कि उसकी बेटी खुशी ग्यारहवीं कक्षा में सरकारी स्कूल जवाहर कैंप लुधियाना में पढ़ती थी।
स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर से साहनेवाल कोचिंग के लिए गई थी पर जब शाम 5 बजे वापिस आते समय वह ऑटो से उतरकर सड़क पार करने लगी तो एक अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राधे श्याम ने बताया कि घटना स्थल से उन्हें किसी व्यक्ति का फोन आया कि लड़की का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर वह तुरंत अपनी पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बेटी को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। यहां जख्मों का दर्द न सहते हुए खुशी की मौत हो गई। थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने राधे श्याम बनरा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. की मदद से अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। वहीं खुशी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।