हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए मतदान को एक घंटा हो चुका है। प्रदेश के लोग मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपना वोट कास्ट कर दिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।