नई दिल्ली
फिल्ममेकर और पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामाराव जिन्हें एनटी रामा राव के नाम से भी जाना जाता है। आज उनकी 101वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस मौके पर अभिनेता और नंदमुरी के पोते जूनियर एनटीआर घाट पर पहुंचे और उनकी समाधि पर फूल अर्पित किए। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर की कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मंगलवार 28 मई 2024 को जूनियर NTR अपने दिवंगत दादा नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की 101वीं जयंती मना रहे हैं। इस मौके पर पूरा परिवार दादा को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे। इस दौरान उनके भाई कल्याण राम, एक्टर के चाचा बालकृष्ण नजर आए।