आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी है। इसके मद्देनजर श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के इद-गिर्द ही नहीं बल्कि गुरुद्वारा साहिब की आतंरिक सुरक्षा भी कड़ी करते हुए चप्पे-चप्पे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात कर दी गई है।
अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैंl प्रशासन की तरफ से यहां पहले से ही अर्धसैनिक बल चार कंपनियां और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैl
यहां तक कि यात्री निवासों के प्रवेश द्वार ही नहीं, बल्कि निवासों के कमरों की भी एसजीपीसी के टास्क फोर्स के सदस्यों के सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बरसी की पूर्व संध्या पर सादी वर्दी पुलिस कर्मियों द्वारा निवासों में ठहरे हुए लोगों से भी कुल तीन बार पूछताछ की गई। फोर्स के सदस्यों ने संगत के लगेज की गहन चेकिंग के साथ साथ फिजिकल चैकिंग भी की गई।
पुख्ता हैं सुरक्षा इंतजाम
यात्री निवासों के मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एसजीपीसी व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होने बताया कि एसजीपीसी द्वारा पुलिस को सुरक्षा के मामले में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि इस दिन के कारण श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने वाले संगत की आमद आधी रह गई है। रोजाना गुरुद्वारा साहिब में नतमष्तक होने के लिए एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते थे।
लेकिन आज संगत की संख्या 50 हजार से भी कम है। उन्होने बताया कि निवासों के हाल व कमरों में रोजाना 6 हजार से अधिक यात्री ठहराव करते थे लेकिन आज निवासों में 2500 यात्री ही ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग कमरों की बुकिंग स्थगित करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाद में फिर से समस्त कमरे फुल हो जाएंगे।
अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद
श्री अकालतख्त पर आज सुबह 7 बजे होने वाले मुख्य समागम के दौरान फोर्स के 200 से अधिक सदस्य एवं एसजीपीसी के 2 हजार से अधिक अधिकारी व कर्मी भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात रहेंगे। एसजीपीसी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 6 जून को छुट्टी रद कर दी है।
एसजीपीसी मुख्यालय के समक्ष उक्त नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है, बोर्ड पर कर्मियों को सफैद कुर्ता-पजामा एवं काली पगड़ी पहनकर श्री अकालतख्त के समक्ष मौजूद रहने की हिदायत भी दी गई है।