पार्टी तो बनती है’, ‘चिंता ता ता चिता चिता’ जैसे कई शानदार गानों को अपनी आवाज दे चुके मीका सिंह आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपनी सिंगिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है और यही वजह है कि आज उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
हालांकि, सिंगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते है। आज 10 जून को मीका सिंह अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें उनके चाहने वाले जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्से, जिनकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं।
रखी सावंत को किया था किस
मीका सिंह और विवाद को एक सिक्के के दो पहलू कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। उनसे जुड़े कई विवाद अभी तक सामने आ चुके हैं। फिर चाहें रखी सावंत को किस करना हो इवेंट में डॉक्टर को थप्पड़ मरना। साल 2006 में मीका ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने राखी को किस कर दिया था। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था, हालांकि बाद में चीजें सुलझ गईं।
कनिका कपूर को बताया था अपनी पत्नी
मीका सिंह सिंगर कनिका कपूर को लेकर चर्चा में भी रह चुके हैं। एक बार वह कपिल के शो में क्रिकेटर क्रिस गेल और कनिका के साथ आए थे। उस दौरान उन्होंने क्रिकेटर से कहा था कि बोलो ‘भाभी जी नमस्ते’। इस पर उन्होंने भी मीका के बोले हुए शब्द बोल दिए।
मीका सिर्फ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आपने जो अभी बोला है अब मैं आपको उसका मतलब बताता हूं। इसका मतलब है कि आपने कनिका को भाभी कहा है, यानी ये मेरी पत्नी हैं और आप इनको हेलो बोल रहे हैं। मीका की बात सुनकर कनिका ने तुरंत कहा कि आप ये क्या बोल रहे हो। इसके बाद मीका ने कनिका को गले लगा लिया और हंसते हुए कहा मैं बस पंजाबी सीखा रहा हूं।
डॉक्टर को जड़ा था थप्पड़
सिर्फ इतना ही नहीं, एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में तो मीका सिंह ने डॉक्टर को थप्पड़ तक मार दिया था। वो मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इतना तेज थप्पड़ मारा था कि उनका कान का पर्दा तक फट गया था। इसके बाद कई डॉक्टर्स सिंगर के विरोध में खड़े हो गए थे।
हिट एंड रन केस से जुड़ा नाम
एक बार मीका सिंह का नाम हिट एंड रन केस में भी जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका ने 2014 में एक ऑटो रिक्शा चालक को टक्कर मार दी थी। इस घटना में कुछ पैसेंजर भी घायल हुए थे। इसके बाद मीका के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ।