दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD) चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सोसिदिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी का नया कैंपेन ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल के पार्षद’ की शुरुआत की है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अपने चुनाव प्रचार अभियान को अगले चरण में लेकर जा रही है। 15 साल में बीजेपी ने नगर निगम की मूल जिम्मेदारी पर कोई काम नहीं किया। इस लिए वह अपना एक भी काम नहीं गिनवा पा रही। इसलिए, बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गाली देकर वोट मांग रही है।