हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनिर्वाचित पंच सरपंचो को सुशासन का पाठपढ़ाते हुए कहा कि रानी के पेट से नहीं जनता के विश्वास से मिलता है जनसेवा का काम। नवगठित पंचायतें हर वर्ग हर तबके हर व्यक्ति के लिए काम करें। पंचायतें पूरे गांव को एक परिवार मानकर काम करें। सरकार और ग्राम पंचायत का यह कर्तव्य है कि हर तबके,हर वर्ग और हर व्यक्ति के साथ न्याय हो।