अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 के रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है। रविवार को स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में एंट्री दिला दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की।
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में आखिरकार इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम क्वालीफाई करने में सफल हो गई है, सभी 8 टीमों ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, बता दें कि सुपर 8 राउंड की शुरुआत 19 जून से होने वाली है. ऐसे मे ंजानते हैं सुपर 8 का पूरा शे़ड्यूल, भारत के समय के अनुसार
सुपर 8 का पूरा शेड्यूल

सुपर 8 में पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका केल साथ 19 जून को होना है. इसके बाद 20 जून को इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी।
ये भी जानें – T20 World Cup 2024: सुपर 8 राउंड में पहुंची भारतीय टीम, अब फाइनल में कैसे पहुंचेगी, ऐसा है पूरा समीकरण
सुपर 8 में कुछ ऐसा है ग्रुप
ग्रुप-1 – भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
ग्रुप-2- इंग्लैंड, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज
सुपर 8 में भारत के मैच
सुपर 8 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. इसके बाद 22 जून को भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी .उम्मीद है कि बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा. इसके अलावा 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से बचकर रहना होगा
भारतीय टीम को अपने ग्रुप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से बचकर रहना होगा. दोनों टीमों ने अपने ग्रुप में शानदार खेल दिखाया है. अफगानिस्तान ने इसबार करिश्मा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को हराने में सफलता हासिल की थी।