जालंधर के ज्योति चौक के पास स्थित कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल पर भी गन क्लचर का पारा चढ़ गया है। कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल सहज और रूप ने सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की है। जिसमे वो एक पंजाबी गाने पर हथियार दिखा रहे है और गन क्लचर को किया प्रमोट कर रहे है। आपको बतादें कि पंजाब सरकार ने शादी-विवाह पर हथियार चलाने और सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो अपलोड करने पर रोक लगाई हुई है। जिसके चलते पुलिस हथियार प्रमोट करने वालो पर सख्त करवाई कर रही है।