जालंधर बाईपास चौक के करीब बिजली ठीक करते समय खंभे से फिसल कर घायल हुए ठेके पर काम करते बिजली कर्मचारी लाइनमैन विजय कुमार की हालत नाजुक बन गई है। दूसरे दिन रविवार को ठेके पर काम करते लाइनमैन बिजली कर्मी हड़ताल पर रहे।
पंजाब ट्रास्को एंड लाइनमैन यूनियन के अध्यक्ष सुखदीप सिंह ने एलान किया सोमवार को यूनियन के पंजाब अध्यक्ष लुधियाना में आकर पंजाब में ठेका पर काम करने वाले बिजली कर्मियों के पंजाब हड़ताल पर जाने का एलान करेंगे।