डेढ़ महीने की भीषण गर्मी के बाद आने वाले दिनों में बारिश होने के संकेत सोमवार से मिलने शुरू हो गए हैं। पिछले तीन हफ्तों से सिक्किम के आसपास रुका मानसून एक तरफ बिहार- उत्तर प्रदेश से देश के उत्तरी हिस्से की तरफ बढ़ रहा है तो चंडीगढ़ में उमस बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट, पंचकुला, डेराबस्सी, कालका, कसौली और आसपास के कई एरिया में सोमवार को बारिश की बौछारें पड़ी।
हवा में बढ़ती उमस और मानसून की रफ्तार बढ़ने से अब 28 जून के आसपास शहर में बारिश शुरू होने की संभावना बनी है। सोमवार सुबह से ही भारी उमस के साथ हलके बादल उमढ़ने से अधिकतम तापमान तो 39.9 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका लेकिन हवा में 42 और 60 फीसदी के बीच रही उमस ने लोगों के दिन भर जमकर पसीने छुड़ाए। रविवार रात भी न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री के आसपास रहा।
दक्षिण पश्चिमी हवाएं लाई उमस, लोकल क्लाउड से हुई बारिश
मानसून आने से पहले अगर हवा में उमस की मात्रा बढ़ जाए तो लोकल क्लाउड बनने पर बारिश की बौछारें पड़ती हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और हवा में उमस की मात्रा अचानक बढ़ गई।
उमस की मात्रा इतनी बढ़ गई कि 42 फीसदी से नीचे नहीं गई। इस उमस को जब 35 डिग्री के ऊपर के तापमान के संपर्क में आई तो 11 बजे के बाद लोकल क्लाउड फॉर्मेशन यानी स्थानीय बादल बनने शुरू हुए।
बादल शहर के ऊपर भी उमड़े लेकिन घने काले बादल पूर्वोत्तर यानी कसौली और बद्दी के ऊपर बनने लगे। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार से शहर में बारिश की बौछारे लगातार शुरू हो जाएंगी।
मानसून भी अब रफ्तार पकड़ चुका है। विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मानसून के आगे बढ़ने की अुकूल परिस्थितयां है और इस महीने के आखिर तक तय समय पर मानसून चंडीगढ़ को भिगोना शुरू कर देगा।
हरियाणा-पंजाब में जहां एक तरफ सोमवार प्री-मानसून की वजह से कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली और मौसम सुहावना हो गया. वहीं दूसरी मौसम विभाग ने आज फिर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 8 और पंजाब के 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है ।
हरियाणा के सिरसा, अंबाला, जींद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, फतेहाबाद और रोहतक जिलों के अलावा पंजाब के फरीदकोट, फाजिव्का, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, संगरूर. मुक्तसर, बठिंडा, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, मानसा और बरनाला जिले में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में हीटवेव का अलर्ट सिर्फ आज के लिए अलर्ट किया गया है. इसके बाद 26 से 28 जून तक प्री-मानसून की गतिविधियों से लोगों को राहत मिलेगी ।
30 जून से मानसून होगा सक्रिय
हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 30 जून से मानसून पूरी तरह सक्रिय होने वाला है. 30 जून के बाद ही इन इलाकों में तेज बारिश देखने को मिलेगी. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां मानसून 1 सप्ताह के अंदर-अंदर पहुंच जाएगा।
बता दें कि हरियाणा-पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल में बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. सोलन जिले में सोमवार को बादल फट गया. इन दौरान इलाकों में 7-8 मिनट तक भारी बारिश देखी गई ।
गंभरपुल पर भारी मलबा आ जाने की वजह से कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है. लाहौल-स्पीति में बाढ़ की स्थिति होने से उदयपुर-तांदी स्टेट हाईवे भी बंद हो गया है ।