सपा छात्र सभा ने मंगलवार को नीट, नेट परीक्षाओं में पेपर लीक और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के चलते विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया।
सपा छात्र सभा के सदस्य सपा कार्यालय से लोक भवन की ओर जुलूस निकाल रहे थे। वे काले झंडे लिए हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जैसे ही जुलूस विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।