देश की राजनीति में आज नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पांच दशक में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। एनडीए और आईएनडीआईए के बीच सहमति ना होने के कारण ये नौबत आई है। एनडीए की तरफ से ओम बिरला तो वहीं, आईएनडीआईए की ओर से के. सुरेश ने पर्चा दाखिल किया है।
टीएमसी ने कहा कि उनसे सलाह लिए बिना ही के. सुरेश को स्पीकर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। हालांकि ममता बनर्जी स्पीकर चुनाव में क्या स्टैंड रहेगा ये अभी साफ नहीं है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे वोटिंग होनी है
टीएमसी नाराज
के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल टीएमसी में नाराजगी देखी गई। टीएमसी का कहना है कि उनसे सलाह मशविरा किए बिना ही के. सुरेश को आईएनडीआईए का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। बीती शाम, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने इसको लेकर बयान भी दिया था।