दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार (Arvind Kejriwal Arrest) कर लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुरवाई हुई। आप सुप्रीमो को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच रोष है।
सीएम मान ने एक्स पर किया पोस्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस बात का विरोध किया। वहीं उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार की तानाशाही से झुकेंगे नहीं। दरअसल सीएम मान ने अपने एक्स अकाउंट पर आप सुप्रीमो की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल अत्याचार और तानाशाही के आगे झुकेंगे नहीं।
सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना
भगवंत मान ने आगे लिखा कि ईडी कोर्ट से जमानत के बाद सीबीआई की गिरफ्तारी एक साजिश है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर सीबीआई का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है।