भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हालांकि, भारतीय पारी के 18वें ओवर में जॉर्डन हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंद पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को आउट किया था। जॉर्डन इस टी20 विश्व कप में एक हैट्रिक पहले ही ले चुके हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई।
रोहित ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने सैम करन की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह तुरंत आउट हो गए।
आदिल रशीद ने रोहित को क्लीन बोल्ड किया। हिटमैन ने 39 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। सूर्या भी 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाए। दुबे गोल्डन डक का शिकार हुए। अक्षर पटेल ने छह गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। रवींद्र जडेजा नौ गेंद में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 171 रन का बचाव करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच होना है. इधर पाकिस्तान से भी मैच को लेकर टिप्पणी आई है ।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को हराकर भारत अब साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मैच खेलेगा. वहीं सेमी फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के सामने बिखर गई और फाइनल से बाहर हो गई. दूसरी तरफ पाकिस्तानी की टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट लवर काफी चिढ़े हुए हैं. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले फाइनल मैच पर सभी की निगाहें हैं. पाकिस्तान की तरफ से भी फाइनल मैच को लेकर टिप्पणी आई है ।
पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तान की आवाम से चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बात की है. सोहैब चौधरी ने कहा कि वैसे तो पाकिस्तान की हालत इस समय ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान तो सुपर-8 में भी नहीं जा सका ।
अब इस मैच से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है, फिर भी पाकिस्तान के क्रिकेट लवर्स की नजरें फाइनल पर टिकी हैं. अब हर कोई ये देखना चाहता है कि फाइनल में किसकी जीत होगी ।
भारत और साउथ अफ्रीका की होगी जोरदार टक्कर
पाकिस्तान के एक क्रिकेट लवर ने कहा कि भारत इन दिनों बहुत अच्छा खेल रहा है, बगैर एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंचा है. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका भी सबको बीट करते हुए फाइनल में पहुंची है, ऐसे में मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है ।
अफगानिस्तान के फाइनल से बाहर होने पर पाकिस्तानी युवक ने कहा कि अफगानिस्तान के लिए सेमी फाइनल में पहुंचना छोटी बात नहीं है. अफगानिस्तान की टीम अभी इतना मजहबूत नहीं है कि फाइनल खेल सके ।
पाकिस्तानियों को पसंद है भारत की बैटिंग और बॉलिंग
पाकिस्तानी युवक ने अपने देश के क्रिकेट की हालत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर क्रिकेट में पॉलिटिक्स है, जिसकी वजह से चीजें गड़बड़ हो रही हैं. पाकिस्तान में आपकी क्वालिफिकेशन नहीं पूछी जाती, यहां तो लिंक से सब होता है ।
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने बताया कि भले ही इस मैच से पाकिस्तान बाहर हो गया है, लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेट लवर्स फाइनल का अब इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के कुछ युवाक साउथ अफ्रीका तो कुछ भारत को जीतते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के युवा भारत की धुआंधार बैटिंग और बॉलिंग से प्रभावित हैं ।