पटियाला से दर्दनाक घटना सामने आई है। घग्गा के दो युवाकों की भाखड़ा नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मृतकों के शव रविवार बाद दोपहर पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से हरियाणा के गांव मेमडा से बरामद कर लिए हैं।
फोन मिला स्विच ऑफ
मृतक के पिता जसविंदर सिंह निवासी घग्गा ने बताया कि उनका बेटा 19 वर्षीय गुरदास 26 जून को पेपर देने के लिए संगरूर जाने की बात कहकर गया था। दोपहर तीन बजे के करीब फोन आया कि उसका एक पेपर हो गया है और दूसरा पेपर शाम चार बजे होगा।
शाम को छह बजे जब उसका फोन मिलाया तो स्विच ऑफ था। अगले दिन सुबह उसके दोस्त गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुरदास ने बस में अपने चार दोस्तों के साथ फेसबुक पर वीडियो डाला है।
मामले की बारीकी से जांच कर रही पुलिस
वीडियो देखने पर उसके दोस्त निर्मल सिंह निवासी गांव समूरा से बातचीत की तो उसने बताया कि गुरदास सिंह, दीप निवासी गांव रायधराणा, लवली निवासी संगरूर और हर्षदीप सिंह निवासी घग्गा आदि पसियाना के पास से होकर निकलती भाखड़ा नहर में नहाने के लिए रुके थे। यहां पर गुरदास और अर्शदीप नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस को मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।