घटना 26 जून की है, जब अमृतसर में कोर्ट रोड की गली टोकरियां वाली में आढ़ती जीया लाल बहल के घर में अज्ञात लोगो द्वारा एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आढ़ती जीया लाल बहल के घर हुई ढाई करोड़ की लूट का मामला सुलझा लिया है। जिस में परिवार के बरसों पुराने ड्राइवर की तलाकशुदा बेटी शिवानी लूट की मास्टरमाइंड निकली है।
CP अमृतसर रंजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस वार्ता में बताया
पुलिस ने 26 जून को कोर्ट रोड की गली टोकरियां वाली में आढ़ती जीया लाल बहल के घर हुई ढाई करोड़ की लूट का मामला सुलझा लिया है। परिवार के बरसों पुराने ड्राइवर की तलाकशुदा बेटी शिवानी लूट की मास्टरमाइंड निकली है। इस केस में 9 लोगों को नामजद किया गया, जिनमें से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खंडवाला की अमर एवेन्यू में रहने वाली 28 वर्षीय शिवनी ने अपने मंगेतर गुरटेक सिंह (23) निवासी अजनाला के जरिए यह वारदात करवाई। गुरटेक ने अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह (34) निवासी इंदिरा कॉलोनी मंजीठा रोड व 2 और लुटेरों से मिलकर यह वारदात की। इन्होंने लूट से 12 घंटे पहले आढ़ती की गली में रेकी की थी। उस समय इन्होंने नकाब नहीं पहने थे, इसलिए सीसीटीवी कैमरों में चेहरों की पहचान होने पर पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आासान हो गया।
उक्त तीन आरोपियों के अलावा इस वारदात में संदीप सिंह (29) निवासी जंडियाला, दीपक कुमार (30) निवासी माहल, हरदेव सिंह (53) निवासी अजनाला और हरपाल सिंह (52) निवासी राजासांसी भी शामिल थे। वहीं दो आरोपियों की पहचान अभी पुलिस ने जाहिर नहीं की है, जो कि लोकल ही हैं।
शिवानी समेत पुलिस की गिरफ्त में सातों आरोपी। इस दौरान मौजूद एडीसीपी-2 अभिमन्यु राणा और आईपीएस दर्पण आहलूवालिया। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र (धुले जिला) में भागे आरोपी और मास्टरमाइंड गुरप्रीत, संदीप और दीपक को महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से गिरफ्तार किया गया।
इनमें से एक महाराष्ट्र में ही काम करता था। उसके जरिए बाकी भी पनाह लेने के लिए महाराष्ट्र चले गए थे। मामले में एडीसीपी टू अभिमन्यू राणा और एसीपी नार्थ विजय कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमोलकदीप सिंह, सीआईए इंस्पेक्टर बिंदरजीत,अमनदीप सिंह ने वारदात को ट्रेस किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछेक ने लोकल उनकी मदद की थी। शिवानी ने 24 जून अपने मंगेतर गुरटेक को घर में कैश और ज्यादातर घरवालों के बाहर होने बारे सूचना दी थी, जिसके बाद गुरटेक ने अपने साथी गुरप्रीत, संदीप, दीपक, हरदेव को साथ जोड़ कर 1 दिन में साजिश रची।
फिर लूट से 12 घंटे पहले आढ़ती की गली की रेकी की। 26 जून को वारदात कर डाली। वहीं आरोपी घर से एक वेपन भी साथ ले गए थे। शिवानी का अपने पिता की वजह से जीया लाल के घर आना-जाना था। शिवानी और उसके मंगेतर का इटली का वीजा लगा हुआ था। वह जल्द ही भागने वाले थे।
पुलिस ने कैश और गोल्ड अलग-अलग लोकल लोगों से बरामद किया है। मुख्यारोपी ने कुछ सामान अपने मामा को दिया था। वहीं गुरटेक ने कुछ पैसा अपने पिता अजनाला निवासी हरदेव सिंह को दिया था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में से किसी ने इनके भागने और किसी ने रहने का इंतजाम किया था। इनमें से 3 आरोपियों को 24 घंटे में ही महाराष्ट्र और बाकी 4 आरोपियों को शुक्रवार व शनिवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया।