बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं कंटेस्टेंट अरमान मलिक जब से शो में आए हैं, तब से लगातार सुर्खियों में हैं। अरमान शो में खेल को लेकर चर्चा का विषय नहीं हैं, बल्कि दो-दो बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ इस घर में आने को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं।
हालांकि, उनकी एक बीवी शो से बाहर हो चुकी हैं, जिसका नाम है पायल। पहले वीकेंड वार पर होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की क्लास लगाई थी और वहीं घर से पायल मलिक के इविक्शन का फरमान भी सुनाया था। अब शो के बाहर आने के बाद पायल लगातार मीडिया में इंटरव्यूज दे रही हैं और पति की दो शादियों पर उठ रहे सवालों के भी जवाब देती नजर आ रही हैं।