3 जुलाई 1962 न्यूयॉर्क के सायराक्यूज में जन्मे टॉम क्रूज हॉलीवुड के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। थॉमस क्रूज मापोदर उर्फ टॉम क्रूज ने अपने शानदार अभिनय की छाप फैंस के दिलों पर छोड़ी है। हॉलीवुड के दर्शकों के लिए अलावा भारतीय ऑडियंस भी उनकी फिल्मों को बड़े चाव से देखती हैं।
दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शुमार टॉम क्रूज तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं और चार बार एकेडमी अवॉर्ड के लिए वह नॉमिनेट हो चुके हैं। 1981 में एंडलेस लव स्टोरी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले टॉम क्रूज न सिर्फ हॉलीवुड के हाइएस्ट पेड़ एक्टर हैं, बल्कि उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बिलियंस में बिजनेस करती हैं।
टॉम क्रूज के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी 10 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दुनियाभर में तो शानदार बिजनेस किया ही, लेकिन साथ ही इन फिल्मों को कई-कई बार देखा गया।
टॉप गन: मेवरिक
टॉम क्रूज के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म में से एक टॉप गन: मेवरिक है। टॉप गन में एक्टर ने पीट का किरदार अदा किया है, जो पिछले 30 सालों से नौसेना एविएटर के रूप में काम कर रहा है, लेकिन उसे तब अपने अतीत का सामना करना पड़ता है।
जब वह टॉप गन के ग्रुप को एक ऐसे मिशन पर ले जाता है, जिसमें जो उड़ान भरने वाले हैं, उन्हें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। इस फिल्म ने 1986 में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 35.73 करोड़ का बिजनेस किया था, जो उस समय पर काफी अधिक था।
मिशन इम्पॉसिबल
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ टॉम क्रूज के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है। ब्रायन डे पाल्मा के निर्देशन में बनी इस एक्शन स्पाय फिल्म में उन्होंने एथन हंट का किरदार अदा किया था। कीव में एक मिशन पूरा करने के बाद जिम फेल्प्स और उनकी पूरी टीम को एक-एक करके प्राग भेजा जाता है, ताकि वह एलेक्जेंडर गोलित्सिन को सीआईए एनओसी की सूचना चोरी करने से रोक सके, लेकिन उनका ये मिशन फ्लॉप हो जाता है। जहां इस मिशन पर गए सभी एक-एक करके मारे जाते हैं, तो वहीं सिर्फ एथन (Tom Cruise) ही एक ऐसा होता है, जो सर्वाइव कर पाता है।
अमेरिकन मेड
टॉम क्रूज की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘अमेरिकन मेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। ये फिल्म बैरी सील की जिंदगी पर आधारित है। एक ऐसा अमेरिकन पायलट जो स्मगलिंग एक्टिविटी में शामिल होता है, जिसे सीआईए (CIA) एक बड़े और गुप्त मिशन के लिए अपनी टीम में शामिल करते हैं। इस फिल्म में सील की जिंदगी से जुड़े कई अहम हिस्सों को दिखाया गया है।
ओब्लिवियन
टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में ‘ओब्लिवियन’ भी शामिल है, जो साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 28.79 करोड़ का बिजनेस किया था। पोस्ट एपोकैलिप्स एक्शन-एडवेंचर फिल्म में टॉम क्रूज ने जैक हार्पर की भूमिका अदा की थी।
एड्ज ऑफ टूमारो
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एड्ज ऑफ टूमारो एक अमेरिकी साई-फाई फिक्शन फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 30,93,70,27,875 (30 अरब) से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस पर उस समय पर बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी ‘मिमिक्स’ नाम से फेमस एक एलियन की कहानी है, जो जर्मनी और यूरोप के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लेते हैं और कई लोगों को मार देते हैं। जिसके बाद एक मिलिट्री तैयार की जाती है, जो उन एलियंस से मुकाबला करती है। इस फिल्म में टॉम क्रूज में मेजर विलियम केज का किरदार अदा किया था।
इंटरव्यू विद द वैम्पायर
साल 1994 में रिलीज हुई ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ टॉम क्रूज के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। नील जॉर्डन के निर्देशन में बनी गॉथिक हॉरर फिल्म में टॉम क्रूज ने लेस्टैट डी लायनकोर्ट का किरदार अदा किया था। ये फिल्म 1976 में लिखी ऐनी राइस की नॉवेल पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी लेस्टैट और लुईस के इर्द-गिर्द घूमती है। लेस्टैट लुईस को वैम्पायर बना देता है। टॉम क्रूज के साथ ब्रैड पिट ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग भाग एक
मिशन इम्पॉसिबल फिल्म सीरीज के कई पार्ट्स बने हैं। इनमें से ही एक मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग भाग एक है, जो अमेरिका स्पाय थ्रिलर है। इस फिल्म में टॉम क्रूज सालों बाद एक बार फिर से एथन हंट की भूमिका में दिखाई दिए थे, जो अपनी टीम के IMF ऑफिसर हैं।
जैक रीचर
जैक रीचर में टॉम क्रूज ने एक यूएस आर्मी ऑफिसर का किरदार अदा किया है। एक सुबह शहर में पांच लोगों पर अटैक होता है और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
जो भी मौत के सबूत मिलते हैं, वह एक्स आर्मी ऑफिसर को शक के घेरे में खड़ा कर देते हैं, जिसके बाद रिचर को पुलिस हिरासत में लेती है और उनकी छानबीन करती है।