जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती घायल हादसे के बाद भी आस्था में डूबे हुए हैं। यहां भर्ती रेखा देवी महिला ने घटना की आपबीती बयां की। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान सभी एक के ऊपर एक दब गए। साथ के सब मर गए। कोई बचाने नहीं आया। मैं भी बेहोश हो गई थी, काफी देर बाद मुंह पर पानी डालकर मुझे होश में लाया गया। तब तक आसपास लाशें बिछ़ी हुई थीं। कोई बचाने नहीं आया। महिला का कहना है कि कहा कि इसमें बाबा में कोई दोष नहीं है। वो तो कृष्ण भगवान के अवतार हैं।
हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ में हुई अनुयाइयों की मौत के मामले में अब हर जिले में पुलिस जांच करेगी। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बुधवार को हर जिले में एसओजी टीम गठित करने के निर्देश दे दिए। जोन स्तर पर भी एक टीम का गठन किया जा रहा है। इसके अलावा आगरा कमिश्नरेट में भी एसओजी का गठन होगा। ये टीमें घटना के कारणों के साथ ही इसमें शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाएंगी।