बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां कल्कि 2898 एडी ने आते ही कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है, तो वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ और शरवरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
वैसे तो दोनों ही फिल्मों की कमाई लाखों में आ गिरी है, लेकिन इसके बावजूद इनमें से एक फिल्म है, जो प्रभास की फिल्म के आगे इतनी जल्दी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। चलिए जानते हैं कि मुंज्या और कल्कि ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस कर लिया है।