बटाला : एक अकाली कार्यकर्ता की हुई हत्या, पंजाब में गन कल्चर के चलते दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है। Function से बाहर आते ही दोनों दोस्तों में हुई कहासुनी और फायरिंग हो गई, जिसमें अकाली कार्यकर्ता अजीतपाल सिंह की हुई मौत। उसके बाद उस दोस्त ने इस घटना को गैंगस्टरों द्वारा हमले करने का नाटक रचा, और कुछ देर बाद पुलिस ने सारा सच उगलवा लिया। दोषी अभी पुलिस की गिरफ़्त मै है।