गुरुवार को केरल के कोझिकोड जिले में एक 14 साल के बच्चे की amoebic meningoencephalitis की वजह से मौत हो गई। यह एक प्रकार का ब्रेन इन्फेक्शन होता है, जो Brain Eating Amoeba से संक्रमित होने की वजह से होता है। बच्चा एक तालाब में नहा रहा था, जब नाक के जरिए वह अमीबा बच्चे की नाक के जरिए शरीर में प्रवेश कर गया।
यह अमीबा दिमाग को संक्रमित करता है, जिसके बाद 24 जून को बच्चे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। Brain Eating Amoeba के संक्रमण से पिछले दो महीनों में कुल तीन मौतें हो चुकी हैं। इसलिए इस जानलेवा ब्रेन इन्फेक्शन के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानें क्या है Brain Eating Amoeba और कैसे कर सकते हैं इससे बचाव।