शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पांचों मैच हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के बाद पहली बार कोई सीरीज खेलने उतर रही है ।
इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. टीम में भारतीय स्क्वॉड में शामिल रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे की जिम्बाब्वे में डेब्यू हो सकती है. तीनों का पिछला आईपीएल सीजन शानदार रहा था. हरारे में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, आइए जानते हैं ।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से भारत को 5 में जीत मिली है. दोनों टीमें आखिरी बार यहां 2016 में टकराई थीं. भारत ने तब 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. सीरीज के पहले टी20 में टीम इंडिया को 2 रन से हरा मिली थी. इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए दूसरे टी20 में मेजबानों को 10 विकेट से रौंदा जबकि तीसरे और निर्णायक मैच में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया ।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत के जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एक पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आप दैनिक जागरण एप पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
पहले 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।
आखिरी 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, संजू सैमसन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल।