रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में रहा. बीते एपिसोड में सना मकबूल और विशाल की जमकर क्लास लगी थी.
अरमान की बीवी पायल मेहमान बनकर आई थीं और फिर विशाल पर कृतिका को गंदी नजर से देखने का आरोप लगा था. इसके बाद ये मामला अब काफी गरमा गया है. वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट अनिल कपूर ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई.
पायल मलिक और साई केतन राव की दोस्त शिवांगी खेड़कर के जाने के बाद घर में हलचल मची हुई थी. एक तरफ विशाल अपना पक्ष रख रहे थे, तो दूसरी तरफ चंद्रिका दीक्षित और साई केतन सफाई दे रहे थे. कृतिका और अरमान, विशाल की बात सुनने को तैयार नहीं थे. साई केतन राव ने चंद्रिका से कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह मसाज वाली बात को गलत तरीके से समझेंगी.
चंद्रिका ने हाथ जोड़कर और घुटनों के बल बैठकर साई से माफी मांगी. उधर, अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद अरमान सभी घरवालों से सवाल किए और विशाल की तरफ देखते हुए उन्होनें काफी उल्टी-सीधी बातें कहीं. अरमान ने कहा ‘एक शादीशुदा औरत है, जो उसको भाई-भाई बोल रही, वो ही उसके बारे में ऐसा बोल रहा है. हमारे घर की दीवारें बहुत पक्की हैं. ऐसे लोग बहुत देखे हैं. इसके जैसे 4-5 खरीद लें हम.’
अरमान ने विशाल को कहा- ‘गंदी नाली का कीड़ा’
अरमान ने लव कटारिया को सलाह देते हुए कहा कि वह जिसके साथ बैठता है, वो गंदी नाली का कीड़ा है. उन्होंने कहा- ‘सना मकबूल के साथ मैं 24 घंटे घूमता हूं, लेकिन कभी उसे उस नजर से नहीं देखा. विशाल घर में रखने के लायक नहीं है. ये है उसकी रियल पर्सनैलिटी.
विशाल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
थप्पड़ कांड होने के बाद विशाल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल था, बाद में उन्हें साई केतन, शिवानी और कटारिया ने संभाला. विशाल का कहना था कि ये शो उनके मां-बाप भी देख रहे हैं, इसलिए उन्हें बुरा लग रहा है. इस पर शिवानी ने उन्हें समझाया कि उन्होंने जो कान में बोला, इसलिए वो गलत दिखा. वहीं, अरमान का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा- विशाल बिन पेंदी का लोटा है. उसका कोई वजूद नहीं है.’ अरमान ने घरवालों के चुप रहने पर भी नाराजगी जाहिर की.
बिग बॉस ने रणवीर, लवकेश और दीपक को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया
बिग बॉस ने रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और दीपक चौरसिया को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाया. उनसे कहा कि आज घर में दो चीजें हुईं. पहला बिग बॉस ने लव से पूछा कि क्या जो बोला गया, वो आपत्तिजनक था? इसके अलावा दीपक और रणवीर को उनके अनुभव को मद्देनजर रखते हुए इस बातचीत का हिस्सा बनाया. बिग बॉस ने रणवीर, दीपक और लवकेश के सामने कुछ प्वॉइंट्स रखे- एक पति के सामने उसकी बीवी पर आपत्तिजनक कॉमेंट करना और इसको लेकर पति का रिएक्ट करना.
लव बोले- विशाल ने गलत किया
इसके बाद लव ने बताया कि विशाल ने क्या बोला था, कैसे बोला था. लव ने साफ कहा कि वह विशाल का बचाव नहीं कर रहे हैं और उन्होंने गलत बोला था. दीपक ने इसे अनवॉन्टेड प्रोवोकेशन और स्पेशल केस कहा. रणवीर ने कहा कि अरमान को हाथ नहीं उठाना चाहिए था और उन्होंने नियम का उल्लंघन किया है. तीनों ने आपसी सहमति से इसे स्पेशल केस माना.
अनिल कपूर ने घर की सभी लड़कियों से पूछे सवाल
अनिल कपूर ने कहा कि इस घर में किसी भी सूरत में हिंसा नहीं हो सकती है. फिर उन्होंने घर की सभी लड़कियों से पूछा कि नेशनल टीवी पर अगर ऐसा बयान दिया जाता है, तो उनके घर के मेल क्या करेंगे? इस पर सभी लड़कियों ने कहा कि उनको गुस्सा आएगा और वो हाथ भी उठाएंगे.
अरमान को घरवालों ने बचाया, नैजी ने जताया ऐतराज
इसके बाद अनिल कपूर ने कहा कि बिग बॉस ने भी यही कहा कि किसी पर हाथ उठाना, नियम का उल्लंघन है. हालांकि, घरवालों ने अरमान का साथ दिया, लेकिन नैजी ने कहा कि ये सही नहीं है. हम बिग बॉस में हैं और यहां नियम तोड़ना सही नहीं है. फिर अनिल ने बताया कि घरवालों के फैसले के कारण उन्हें घर से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन उन्हें पूरे सीजन के लिए एविक्ट कर दिया गया है. बाद में अरमान, नैजी से सवाल-जवाब करने लगे. नैजी ने कहा कि वह इस घर में हाथ नहीं उठाते.
अनिल कपूर ने लगाई सबकी क्लास
अनिल कपूर ने घरवालों का एक टेस्ट लिया. उन्होंने ‘कौन किसके साथ है और कौन किसके खिलाफ है’ का ग्रुप बनाया. अनिल ने खुद ही ग्रुप बांटे और शिवानी, चंद्रिका और सना मकबूल का अलग ग्रुप बना दिया और कहा कि आप लोग किसी भी ग्रुप में नहीं हैं. दो नावों में सवार हैं. टास्क में सबने अपने नापसंद कंटेस्टेंट पर काले टिके लगाए. वही, टास्क में चंद्रिका के बारे में कहा गया कि उनको लेकर गलत समझा जा रहा है, घरवाले उनके बारे में गलत सोचते है और फिर वह रोने लगीं.
मुनीशा हुईं बिग बॉस के घर से बाहर
एपिसोड के आखिर में ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के लिए विक्की कौशल और एमी विर्क पहुंचे. दोनों सितारों ने घरवालों को दो टीम में बांट दिया और फिर राशन के लिए टास्क कराया. जीतने वाली टीम को राशन दिया गया. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में मुनिशा बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं.