अभिनेत्री कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आने लगी हैं। वह आखिरी बार उन्हें अनन्या पांडे की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में कैमियो के तौर पर देखा गया था। अब खबर है कि एक्ट्रेस जल्द फिल्म ‘हर सॉन्ग’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। जो फ्रांस में हो रही है। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ घटना घटी।
फ्रांस में गुम हुआ कल्कि का सामानॉ
कल्कि केकलां (Kalki Koechlin) जल्द ‘हर सॉन्ग’ फिल्म में दिखाई देंगी। अब खबर है कि शूटिंग लोकेशन पर जाते समय एक्ट्रेस का सामान खो गया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि को अपनी को-स्टार एलिया क्लेयर से पहनने के लिए कपड़े लेने पड़े।