फिल्ममेकर करण जौहर पिछले कई सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने हमें कई रोमांटिक और बेहतरीन फिल्में दी हैं। वैसे तो एक्टर अपने परिवार और बच्चों को लेकर अक्सर बातें किया करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की।
करण जौहर ने बताया कि वो काफी समय से सिंगल हैं और अब रिलेशनशिप में आना भी नहीं चाहते हैं। फेय डिसूजा के साथ हुई बातचीत में करण ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया। करण ने बताया कि वो पूरी जिंदगी डेढ़ रिलेशनशिप में रहे। उन्होंने कहा कि जहां वो 40 साल की उम्र तक पार्टनर की तलाश कर रहे थे लेकिन 50 साल का होते होते उनकी ये तलाश भी खत्म हो गई।