मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। इस ग्रैंड शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत मार्च में शुरू हो गई थी। वहीं अब शादी की रस्में निभाई जा रही हैं।
बुधवार को एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा, मेहंदी सेरेमनी और गरबा नाइट फंक्शन की धूम देखने को मिली। इस ग्रैंड शादी के लिए बेहद खास तैयारियां की हैं। विदेशी मेहमानों को भी बुलावा भेज दिया है। यही नहीं, उनके लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाया है।