हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाला शंभू बॉर्डर पांच माह से सील है। हरियाणा की तरफ कंकरीट की दीवारें बनाकर पैरामिलिट्री फोर्स और हरियाणा पुलिस तैनात है, पंजाब की ओर किसान डटे हए हैं। किसान ट्रैक्टरों पर दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन बैरिकेट्स लगा उनको रोक रखा है।
पांच माह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से जहां अंबाला के कारोबारियों का कारोबार ठप होता जा रहा है, वहीं आमजन को भी परेशानी हो रही है। यहां तक कि चंडीगढ़ तक जाने का सफर भी अब बढ़ गया है, क्योंकि शंभू बॉर्डर से जाने वाले लोग चंडीगढ़ के रास्ते ही पंजाब या अन्य जगह पहुंच रहे हैं।
नदी के बीच से आवाजाही कर रहे हैं लोग
परेशानी वाली बात यह है कि जो लोग अंबाला से पंजाब या पंजाब से अंबाला आते जाते थे, उन्होंने नदियों के बीच से मौत का रास्ता चुन रखा है। इसी रास्ते से लोग रोजाना आ-जा रहे हैं और कुछ लोगों के दोपहिया वाहन नदी में भी गिर चुके हैं।
एक रास्ते को बंद करने के लिए रेलवे ने खोदाई करके स्लीपर गाड़ दिए, लेकिन शार्टकट रास्ता बंद होने से लोगों ने इसे उखाड़ फेंका। बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद उम्मीद जगी है कि अब यह बार्डर खुल सकता है।
हालांकि हरियाणा सरकार हाईकोर्ट के फैसले को तेजी से अमल में लाएगा या फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी यह आने वाला समय बताएगा। किंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद आमजन ही नहीं बल्कि कारोबारी भी खुश हो गए हैं।
दिल्ली कूच को रोकने को बना रखी हैं दीवारें
किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान कर रखा था लेकिन हरियणा सरकार यह अपील कर रही थी कि वे ट्रैक्टरों की जगह पैदल या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाएं। इसको लेकर हरियाणा सीमा की ओर कंकरीट की दीवारें बना दी गई और पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स खड़ी कर दी गई।
कुछ दिनों तक तो शंभू बार्डर पर नोकझोंक और स्थिति नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां भी चलानी पड़ीं। बाद में धीरे-धीरे तनाव कम हो गया लेकिन दोनों ओर ही फोर्स और किसान डटे रहे।
इसका नुकसान सीधे तौर पर अंबाला शहर के कारोबारियों को होने लगा। क्योंकि जो लोग कारोबार या जाब के लिए अंबाला आते थे, उनका रुख चंडीगढ़, पटियाला या अन्य स्थान पर हो गया।
बनूड़ का रास्ता ही बचा था विकल्प
शंभू से पंजाब के राजपुरा, लुधियाना आदि को जाने वाले लोगों के लिए बनूड़ ही एक रास्ता बच गया। अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर एक रोड बनूड़ को जाती है। यह रूट बंद होने से लोग चंडीगढ़ हाईवे पर बनूड़ के रास्ते से जाना शुरू हो गए।
ऐसे में चंडीगढ़ जाने के लिए भी रोजाना जाम की स्थिति होने लगी। यदि बनूड़ का रेल फाटक बंद होता तो चंडीगढ़ हाईवे पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग जाती और जाम की स्थिति बनी रहती।