भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। उन्होंने महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में अब यूएई को भी चारों खाने चित कर दिया और 78 रन से हरा डाला। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने तूफानी बल्लेबाजी की और अपना टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। भारत ने 5 विकेट पर 201 रन ठोके। इसके जवाब में यूएई निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन ही बना पाई।