Nepal के काठमांडू में प्लेन क्रैश, 18 की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक बड़ा विमान हादसा (Nepal Plane Crash) हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. ये प्लेन क्रैश काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत की खबर है. सोलर एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, इसमें सवार लोग इंजीनियर और टक्नीशियन थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार काठमांडू में एयरपोर्ट (Kathmandu Airport) पर हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
विमान दुर्घटना में मारे गए 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सभी शवों की पहचान सौर्य एयरलाइंस रिलायंस के इंजीनियर और कर्मी के रूप में की गई है. इसकी पुष्टि काठमांडू एयरपोर्ट के प्रमुख प्रेमनाथ ठाकुर ने की है।
काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें दो कैप्टन दो क्रू मेंबर औऱ 15 यात्री थे इसकी पुष्टि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ नेपाल के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुलका ने की है।
सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है।
कैसे क्रैश हुआ प्लेन, जानें
शुरुआती जानकारी के मुतकाबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जल्द से जल्द विमान में लगी आग बुझाने की कोशिश की गई, ताकि अन्य यात्रियों का पता चल सके।

पोखरा जा रहे लोग हादसे का शिकार
प्लेन में चालक दल और तकनीकी कर्मचारियों समेत 19 लोग सवार थे, जो पोखरा जा रहे थे। एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने NDTV को बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई। प्लेन हादसे की सामने आई तस्वीरों में धुएं का काला गुबार और आग की लपटों को देखा जा सकता है।

कौन है पायलट, जिसकी बच गई जान?
बता दें कि प्लेन के पायलट का नाम मनीष रत्ना शाक्य है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक मनीष वर्तमान में शौर्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वो सीआरजे 200 के कैप्टन हैं और फ्लाईट ऑपरेशन्स के निदेशक भी हैं। बता दें कि वो काठमांडू के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल और मसूरी मॉर्डर्न स्कूल से पढ़ाई की है। साल 2012 में सिमरिक एयरलाइन्स से उन्होंने पायलट के करियर की शुरुआत की। सिमरी एयरलाइन के साथ शाक्य फरवरी 2012 से लेकर दिसंबर 2024 तक जुड़े रहे।
इसके बाद शाक्य ने शौर्य एयरलाइन्स ज्वाइन कर लिया। दिसंबर 2014 से वर्तमान तक वो शौर्य एयरलाइन्स के लिए ही काम कर रहे हैं। शौर्य एयरलाइन्स में काम करते हुए शाक्य को 9 साल 8 महीने हो चुके हैं।