पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर-3 के अंतर्गत पुलिस चौकी धर्मपुरा पर शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कॉन्स्टेबल लक्की शर्मा की वर्दी फट गई। वहीं, चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह का माथा फट गया। हमलावरों ने पुलिस चौकी का दरवाजा भी तोड़ दिया और मुंशी हरीश शर्मा से हाथापाई की।
नाकाबंदी के दौरान पिता-पुत्र को पुलिस ने था रोका
दरअसल, शिंगार सिनेमा के बाहर चौकी इंचार्ज ने नाका लगाया हुआ था। रात को वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक्टिवा पर सवार एक पिता-पुत्र को पुलिस ने रोक लिया। उनसे कागजात मांगे तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
मामला बढ़ा तो चौकी इंचार्ज ने पिता-पुत्र को चौकी में ले जाकर पूछताछ करनी चाही। इतने में आरोपी बेटा चौकी से बाहर भाग गया। कुछ देर बाद वह कुछ लोगों को साथ लेकर आया, जिन्होंने चौकी के बाहर हंगामा किया। चौकी के बाहर बड़ी संख्या में वाहनों का जाम लग गया।
चौकी इंचार्ज बोले- स्नेचरों की तलाश में लगाया था नाका
चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को उनके इलाके न्यू हरगोबिंद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा सवार से स्नेचिंग की। इस वारदात के बाद उन्होंने बदमाशों की बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन स्नेचर नहीं पकड़े गए थे।
जसविंदर ने कहा कि स्नेचरों को पकड़ने के लिए उन्होंने नाका लगाया था। एक्टिवा पर आरोपी सरबजीत सिंह और उसका बेटा हरसिदक तेज रफ्तार में आ रहे थे। उन्हें जब एक्टिवा रोक कर पूछताछ करनी चाही तो उन लोगों ने खुद को पत्रकार बताया। जसविंदर के मुताबिक, पिता-पुत्र ने उनसे बदतमीजी की।
चौकी इंचार्ज बोले- स्नेचरों की तलाश में लगाया था नाका
चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को उनके इलाके न्यू हरगोबिंद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा सवार से स्नेचिंग की। इस वारदात के बाद उन्होंने बदमाशों की बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन स्नेचर नहीं पकड़े गए थे।
जसविंदर ने कहा कि स्नेचरों को पकड़ने के लिए उन्होंने नाका लगाया था। एक्टिवा पर आरोपी सरबजीत सिंह और उसका बेटा हरसिदक तेज रफ्तार में आ रहे थे। उन्हें जब एक्टिवा रोक कर पूछताछ करनी चाही तो उन लोगों ने खुद को पत्रकार बताया। जसविंदर के मुताबिक, पिता-पुत्र ने उनसे बदतमीजी की।
चौकी इंचार्ज बोले- स्नेचरों की तलाश में लगाया था नाका
चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को उनके इलाके न्यू हरगोबिंद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा सवार से स्नेचिंग की। इस वारदात के बाद उन्होंने बदमाशों की बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन स्नेचर नहीं पकड़े गए थे।
जसविंदर ने कहा कि स्नेचरों को पकड़ने के लिए उन्होंने नाका लगाया था। एक्टिवा पर आरोपी सरबजीत सिंह और उसका बेटा हरसिदक तेज रफ्तार में आ रहे थे। उन्हें जब एक्टिवा रोक कर पूछताछ करनी चाही तो उन लोगों ने खुद को पत्रकार बताया। जसविंदर के मुताबिक, पिता-पुत्र ने उनसे बदतमीजी की।
आरोपी की पत्नी बोली- पुलिस मुलाजिमों ने पगड़ियां उतारी
आरोपी सरबजीत सिंह की पत्नी सरबजीत कौर ने कहा है कि उनके पति और बेटे के साथ पुलिस ने मारपीट की है। उनकी पगड़ियां उतारी हैं। सरबजीत कौर का आरोप है कि जब वह अपने पति के बारे में पुलिस चौकी में पूछने गई तो पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ भी बदतमीजी की।
सरबजीत का कहना है कि उनके पति और बेटे को बेवजह मामले में घसीटा जा रहा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि मामले की जांच करवाई जाए।