खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) का पहला एपिसोड 27 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ। रियलिटी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता असीम रियाज (Asim Riaz) बाकी कंटेस्टेंट्स का अपमान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां कि उन्होंने होस्ट रोहित शेट्टी और शो की टीम के साथ भी बदतमीजी की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी 14 शुरू होने से पहले ही विवादों को लेकर चर्चा बटोर रहा है। शो के कंटेस्टेंट असीम रियाज को लेकर लगातार कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। खतरों के खिलाड़ी को उन्होंने बिग बॉस बना दिया, क्योंकि शो से लगातार उनके लड़ाई- झगड़े के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर बुरी तरह चीखते- चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। यहां तक वो रोहित शेट्टी से भी भिड़ गए।
रोहित शेट्टी पिछले 10 सालों से खतरों के खिलाड़ी से जुड़े हैं, लेकिन असीम रियाज का रवैया देखकर वो भी अपना आपा खो बैठे। इस वीडियो को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि असीम की लड़ाई के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
खतरों के खिलाड़ी 14 के एक एपिसोड में असीम रियाज, आशीष मेहरोत्रा और नियति फतनानी को टास्क करना था। ये एलिमिनेशन टास्क था, जहां दो लोग बचेंगे, वहीं एक शो से बाहर होना पड़ेगा। आशीष और नियति ने टास्क कंप्लीट कर लिया, लेकिन असीम ने नहीं किया। इसके बाद वो मेकर्स पर आरोप मढ़ने लगे कि ये टास्क करना असंभव था और खतरों के खिलाड़ी टीम से कहा कि वे उनके सामने इसे करके दिखाए।एक्टर ने ये भी कहा कि वो शो से ‘एक रुपया भी नहीं लेंगे।’